अररिया। शहर के नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार ने पदभार संभालते ही जिले में अपराध और नशे के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। महज 12 दिनों के भीतर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए विभिन्न आपराधिक मामलों में 350 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
नशा तस्करों पर करारी चोट
नशामुक्त अररिया के लक्ष्य के तहत चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 91.56 ग्राम स्मैक, 198 किलोग्राम गांजा, 6.37 ग्राम ब्राउन शुगर और 82.2 लीटर प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया है। इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है।
शराब कारोबार पर भी सख्ती
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करते हुए पुलिस ने 1343.5 लीटर देसी शराब और 176.18 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। साथ ही शराब और नशे की तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे 4 कार, 19 बाइक, 1 ऑटो और 1 ई-रिक्शा को भी जब्त किया गया है।
अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 देसी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके अलावा 14 मोबाइल फोन, 24,960 रुपये नकद, 3 इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, 2 लाइटर, 3 बैटरी, 4 चार्जर और 1 इन्वर्टर भी जब्त किए गए हैं।
जन सहयोग से बनेगा सुरक्षित अररिया
एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
उन्होंने कहा, अररिया को सुरक्षित और नशामुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है, और इसमें जनता का सहयोग सबसे अहम है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


