एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) को हाल ही में मुंबई के एक क्लिनिक के बाहर देखा गया है. जिसके बाद से ही शूरा खान (Sshura Khan) के प्रेगनेंट होने की चर्चा तेज हो गई है. वीडियो और तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया है.

फाइब्रॉइड और यूटेरस की समस्या

मीडिया से मिल जानकारी के मुताबिक, अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) किसी मैटरनिटी क्लिनिक में नहीं, बल्कि फाइब्रॉइड और यूटेरस संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए मशहूर डॉ. राकेश सिन्हा और डॉ. मंजू सिन्हा के वुमेन हॉस्पिटल पहुंचे थे. अब तक इस बारे में न तो अरबाज ने कुछ कहा है और न ही शूरा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बता दें कि अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) ने एक साल की डेटिंग के बाद साल 2023 में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी कर लिया था. अरबाज का पहले से ही मलाइका अरोड़ा के साथ अपनी पिछली शादी से एक बेटा अरहान है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूरा की अपनी पिछली शादी से एक आठ साल की बेटी भी है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

शूरा खान (Sshura Khan) के साथ अपनी कॉफ़ी डेट को याद करते हुए अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने कहा, “लोग इस पर चौंक सकते हैं या हैरान हो सकते हैं, लेकिन यह कदम उठाने से पहले हम एक साल से ज़्यादा समय से डेटिंग कर रहे थे… हम जो कर रहे थे, उसके बारे में हमें पूरा यकीन था. हम बहुत भाग्यशाली थे, हम कॉफ़ी शॉप के बाहर मिलते थे और जब मैं उसे लेने या छोड़ने जाता था, तो कोई हमें नहीं देखता था, और वह भी खुश थी कि यहाँ कोई पैप नहीं था, लेकिन अब, कॉफ़ी शॉप में घुसने से पहले ही पैप वहाँ पहुँच जाते हैं.”