मनीष मारू, आगर मालवा। शहर से 4 किलोमीटर दूर उज्जैन रोड पर बने पॉलिटेक्निक कॉलेज तक आने-जाने के लिए विद्यार्थियों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। इस बीच बस चालकों की मनमानी के कारण विद्यार्थी खासे परेशान हैं। आने-जाने के लिए बस चालक द्वारा विद्यार्थियों को बस में बिठाया नहीं जा रहा है और बिठाया जा रहा है तो उतारने में आना-कानी करने लगते हैं।

ऐसे में विरोध स्वरूप शनिवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज के समीप निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 552 जी पर सड़क के बीच बैठकर ना सिर्फ जाम लगा दिया बल्कि वहां नारेबाजी भी की।

Read More : यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयानः सांसद तन्खा ने कहा-इंटेलिजेंस नहीं, माइंड फेलियर के चलते बने हालात 

जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रंजीत सिंगार पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और विद्यार्थियों की समस्या सुनी। आरटीओ अधिकारी भी कुछ देर बाद बच्चों के बीच पहुंचे और उनकी समस्या सुनकर उन्हें आश्वासन दिया कि अब बस यहां रुकेगी और किसी भी प्रकार से बस चालक द्वारा मनमानी नहीं की जाएगी। तब जाकर विद्यार्थी मानें और उनके द्वारा जाम खोला गया। इस बीच करीब 15 से 20 मिनट तक सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और वाहन चालक परेशान होते रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus