लखनऊ. एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ‘स्कूल चलो अभियान’ चला रही है, वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में संचालित प्राइवेट और मिशनरी स्कूलों के मनमानी लगातार जारी है. कोरोना काल के समय में भी स्कूलों ने अभिभावकों से पूरी फीस वसूल की. लखनऊ के सेंट थॉमस स्कूल की मनमानी देखने को मिली. स्कूल में बच्चों को धूप में बैठा कर लंच कराया गया. तेज धूप के कारण बच्चे बीमार हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना काल के दौरान बकाया कुछ फीस को लेकर बच्चों को स्कूल से बैरंग लौटा दिया गया.

बताया जा रहा है कि सेंट थॉमस स्कूल में कार्यरत फादर अभिभावकों से इनकार मिलने से करते हैं. इस स्कूल में भी कोरोना काल में पूरी फीस अभिभावकों से वसूली गई. वहीं कुछ महीनों की फीस बकाया होने पर बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. जहां दो साल कोरोना काल की वजह से पढ़ाई का नुकसान हुआ. वहीं अब यह मिशनरी स्कूल फीस को लेकर बच्चों के साथ ज्यादती करने पर उतारू हैं.

इसे भी पढ़ें – प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक, आरटीआई के तहत देनी होगी जानकारी

मामला राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित सेंट थॉमस स्कूल का है. जहां पर बच्चों की फीस जमा ना हो पाने के कारण उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. वहीं दोपहर में धूप के समय बच्चों को बाहर खुले में बैठाकर लंच कराया जा रहा है, जिससे बच्चों की तबीयत भी बिगड़ सकती है.