नरेश शर्मा, रायगढ़. सालासर प्लांट की मनमानी से परेशान होकर आज कर्मचारी प्रदर्शन को मजबूर है, लेकिन इसके बावजूद इनकी कोई नहीं सुन रहा है. बेरोजगार हो चुके कर्मचारी प्लांट के भीतर और गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब ये कर्मचारी सोमवार को बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंच कर शिकायत करने की तैयारी में हैं. यह भी पढ़ें : पत्नी को सीलबट्टे से मार-मारकर उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद पति ने पी लिया कीटनाशक, इलाके में दहशत का माहौल
जानकारी के अनुसार, सालासर प्लांट गेरवानी में काम करने वाले 40 कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से निकाल दिया गया. जिसके बाद नाराज कर्मचारियों का प्लांट के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है. कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन की इस कार्रवाई की शिकायत सहायक श्रमायुक्त से की. लेकिन सूचना के बाद भी विभाग ने इस मामले में कोई पहल नहीं की है. कंपनी की मनमानी ही है कि 8 माह से काम कर रहे कर्मचारियों को पहले तो बिना नोटिस के निकाल दिया गया और अब नए कर्मचारी भर्ती करने के लिए विज्ञापन जारी कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें