दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 33वें मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मैदान में उतरेने के साथ-सात MI की टीम की महज एक चाहत होगी और वह है इस सीजन की पहली सफलता. पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस के लिए मौजूदा सीजन बिल्कुल अच्छा नहीं गुजर रहा है. MI अभी तक जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है.
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 6 मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत का स्वाद चख सकी है. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. इस मुकाबले में मुंबई की नजरें किसी भी हाल में जीत दर्ज करने पर टिकी होंगी, क्योंकि ये लगातार 7वीं हार रोहित की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीदों को बड़ा झटका दे सकती है. इस सीजन मुंबई और चेन्नई के स्टार खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए हैं, जिससे Dream 11 टीम में खिलाड़ियों को चुनते समय बेहद सावधानी बरतना आवश्यक होगा.
इसे भी पढ़ें – मैच हारने के बाद भी श्रेयस अय्यर का दिखा स्पोर्ट्समैन स्पिरिट, बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए की टीम की तारीफ…
मौजूदा, समय में मुंबई इंडियंस की टीम अपने सभी मुकाबलों में शिकस्त के बाद बिना किसी अंक के जहां अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर स्थित है. वहीं चेन्नई की टीम एमआई से महज एक पायदान उपर नौवें स्थान पर स्थित है.
मुंबई और चेन्नई की टीम में एक से बढ़कर एक विध्वंसक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. एमआई की टीम में जहां कप्तान रोहित शर्मा, विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं चेन्नई के खेमे में रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, धोनी और कैप्टन जडेजा जैसे खिलाड़ी हैं जो अपने दिन पर अकेले मैच जीताने का माद्दा रखते हैं.
इसे भी पढ़ें – सरकारी नौकरीः NHAI में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2 लाख से अधिक मिलेगा वेतन, जल्दी करें आवेदन…
हेड-टू हेड रिकॉर्ड
IPL के इतिहास में मुंबई और चेन्नई की टीमों के बीच अबतक 32 मुकाबलों में आमने-सामने हुई है. इस दौरान चेन्नई के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. मुंबई ने चेन्नई के खिलाफ जहां 19 मुकाबलों में विजयश्री प्राप्त की है. वहीं चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ 13 मुकाबलों में बाजी मारी है. आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ मुंबई का सबसे बड़ा स्कोर 219 रन है. वहीं चेन्नई ने मुंबई के खिलाफ अपना उच्चतम स्कोर 218 रन बनाए हैं. इसके अलावा चेन्नई के खिलाफ मुंबई का निम्नतम स्कोर 79 रन है, जबकि चेन्नई का मुंबई के खिलाफ निम्नतम स्कोर 136 रन है.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलेन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जाडेजा (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, महीष तीक्षणा और मुकेश चौधरी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें