अमृतसर. योग दिवस के मौके पर श्री दरबार साहिब में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना द्वारा किए गए योग को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

अर्चना मकवाना ने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर अपलोड की है, जिसमें वह दरबार साहिब में गुलाबी सलवार-कमीज पहने खड़ी हैं. अर्चना मकवाना ने बताया कि यह तस्वीर 20 जून 2024 की है जब वह श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने गई थीं.


सोशल मीडिया पर साझा की गई वीडियो में अर्चना मकवाना सेवा करती हुई भी नजर आ रही हैं. अर्चना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड कर लिखा, “मैं वाहेगुरु जी की इस पवित्र कृपा के लिए हमेशा आभारी हूं. कुछ तस्वीरें साझा नहीं करनी थीं, लेकिन क्योंकि मेरे इरादों पर सवाल उठाए जा रहे हैं, मैंने अपने बचाव के लिए इन्हें अब साझा किया है. वाहेगुरु जी, आप सच जानते हैं, न्याय करें.”


योग दिवस पर, गुजरात की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने अमृतसर के हरमंदिर साहिब में योग किया. इसके बाद एसजीपीसी ने अर्चना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करवा दिया है. हालांकि, अर्चना मकवाना ने माफी भी मांगी है, लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. एसजीपीसी ने अर्चना के संबंध में अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया है.


एसजीपीसी ने लिखा कि अर्चना मकवाना की पिछले 6 दिनों की सोशल मीडिया गतिविधियों से उनके व्यवहार और कार्रवाइयों का पूरा नमूना साफ दिखाई देता है. सबसे पहले, उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें/वीडियो पोस्ट कर हरमंदिर साहिब की मर्यादा का उल्लंघन किया है और सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.