एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) और परमित सेठी (Parmeet Sethi) के बेटे आर्यमान सेठी (Aaryamann Sethi) ने हाल ही में अपना एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च किया था. जिसके बाद अब उन्होंने अपना व्लॉग चैनल भी शुरू किया है. वहीं, अब अपने चैनल में आर्यमान सेठी (Aaryamann Sethi) ने फैंस को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाया है.

कौन हैं आर्यमान सेठी की गर्लफ्रेंड
आर्यमान सेठी (Aaryamann Sethi) ने अपने व्लॉग में बताया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने और उन्हें सरप्राइज देने दूसरे शहर जा रहे हैं. हालांकि पहले तो उन्होंने गर्लफ्रेंड के नाम को म्यूट कर दिया था, लेकिन आगे वीडियो में वो गर्लफ्रेंड से मिलते हैं और उन्हें फूल देते हैं. इसके बाद वीडियो में एक्ट्रेस, माॅडल योगिता बिहानी (Yogita Bihani) आती हैं. इसके बाद दोनों साथ में घूमे-फिरे और डिनर डेट पर गए.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
म्यूजिक वीडियो के दौरान हुई थी मुलाकात
बता दें कि आर्यमान सेठी (Aaryamann Sethi) और योगिता बिहानी (Yogita Bihani) की मुलाकात आर्यमान के म्यूजिक वीडियो के दौरान ही हुई थी. जिसमें योगिता नजर आईं थी. यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ी और प्यार हुआ. ये वीडियो आर्यमान सेठी (Aaryamann Sethi) के माता-पिता को भी काफी पसंद आया था.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
मां के व्लॉग में आर्यमान का फनी अंदाज
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के व्लॉग चैनल पर अक्सर आर्यमान सेठी (Aaryamann Sethi) को देखा जाता था. यूट्यूब व्लॉग में वो फनी अंदाज में नजर आते थे. छोटे भाई आयुष्मान के साथ भी आर्यमान का जबरदस्त बॉन्ड नजर आता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक