कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित अर्चना तिवारी गुमशुदगी मामले में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कटनी की रहने वाली 29 वर्षीय अर्चना तिवारी, जो इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही थीं, 12 दिन पहले रक्षाबंधन के मौके पर इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर कटनी जा रही थीं, लेकिन रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। अब इस मामले में ग्वालियर के एक पुलिस आरक्षक का नाम सामने आया है।
READ MORE: ‘अर्चना की मानव तस्करी…’, परिवार ने जताई ये आशंका, सलामती के लिए महामृत्युंजय का कराया जाप, CM डॉ.मोहन से की CBI जांच की मांग
लापता अर्चना का आरक्षक से क्या है कनेक्शन ?
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात आरक्षक राम तोमर ने अर्चना तिवारी का इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन टिकट बुक कराया था। इस खुलासे के बाद ग्वालियर रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। राम तोमर ने जीआरपी की पूछताछ में टिकट बुक करने की बात स्वीकार की है, लेकिन उसका दावा है कि अर्चना ने इस टिकट पर यात्रा नहीं की थी। इसके साथ ही, यह भी पता चला है कि अर्चना और राम तोमर के बीच यात्रा से पहले फोन पर बातचीत हुई थी।
READ MORE: लापता अर्चना तिवारी से जुड़ी बड़ी खबर: जबलपुर जाएगी पुलिस, पुराने रूममेट से करेगी पूछताछ
अब तक पुलिस को अर्चना नहीं मिला कोई सुराग
अर्चना तिवारी 7 अगस्त को इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल से नर्मदा एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच (B3, बर्थ नंबर 3) में सवार हुई थीं। उसकी आखिरी लोकेशन भोपाल और नर्मदापुरम के बीच मिली थी, और बैग उमरिया रेलवे स्टेशन पर बरामद हुआ था। हालांकि, अर्चना का कोई सुराग अब तक नहीं मिल सका है। जीआरपी, मध्य प्रदेश पुलिस, और एसडीआरएफ की टीमें भोपाल, इटारसी, जबलपुर, और कटनी में व्यापक तलाशी अभियान चला रही हैं। इसके अलावा, मिडघाट के जंगलों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जहां आशंका है कि अर्चना ट्रेन से गिर गई हो सकती हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन, और सहयात्रियों से पूछताछ के आधार पर जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें