राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी की रहने वाली 28 वर्षीय अर्चना तिवारी के ट्रेन से रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इंदौर से कटनी जा रही अर्चना, जो सिविल जज की तैयारी कर रही थीं, 7 अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच की बर्थ नंबर 3 पर सवार हुई थीं। कटनी पहुंचने पर उनका बैग और राखी तो मिली, लेकिन अर्चना का कोई सुराग नहीं लगा। अब इस मामले में नए इनपुट सामने आए हैं।

READ MORE: Archana Tiwari Missing Case में Love Affair का एंगल! प्रत्यक्षदर्शी बोला- बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में लड़के के साथ दिखी, लापता होने से पहले किसे किया था फोन?

पुलिस जांच में अर्चना के बैग से राखी, रुमाल, बच्चों के लिए गिफ्ट और दैनिक उपयोग के कपड़े मिले हैं। बैग में खाने का सामान भी मौजूद था, जिससे यह संभावना कम हो जाती है कि अर्चना खाने के लिए ट्रेन से उतरी होंगी। इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल से निकलते वक्त का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें अर्चना ऑरेंज ड्रेस में एक पिट्ठू बैग और एक थैला लिए हुए दिख रही हैं। 

अर्चना मामले में सांसद वीडी शर्मा का सामने आया बयान  

इस बीच, कटनी-खजुराहो के सांसद वीडी शर्मा ने इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भोपाल, इंदौर और कटनी पुलिस के साथ उनकी चर्चा हुई है और जांच टीम तेजी से काम कर रही है। सांसद ने आश्वासन दिया कि सभी टीमें इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और जल्द ही जांच एक ठोस दिशा में पहुंचेगी। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अर्चना के साथ क्या हुआ। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर और कटनी में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। 

यहां मिली थी अर्चना की आखिरी लोकेशन 

अर्चना की आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के पास मिली थी, लेकिन ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज ब्लर होने के कारण जांच में मुश्किल आ रही है। कटनी यूथ कांग्रेस ने अर्चना की जानकारी देने वाले के लिए 51 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। यह मामला अब और भी पेचीदा हो गया है। क्या अर्चना के साथ कोई अनहोनी हुई, या वह खुद कहीं चली गईं? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला। बड़ा सवाल यह है कि आखिर अर्चना तिवारी कहां हैं?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H