शब्बीर अहमद, भोपाल। Archana Tiwari Missing Case: रक्षाबंधन पर घर जा रही सिविल जज एस्पिरेंट अर्चना तिवारी की गुमशुदगी के बाद उसकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अब उसके हॉस्टल जाएगी जहां रहने वाली छात्राओं से पूछताछ की जाएगी। नर्मदा एक्सप्रेस जिन-जिन स्टेशनों से गुजरती है वहां पर भी एक टीम जाएगी और जांच करेगी।
पुलिस की 6 टीम गठित
बता दें कि कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी इंदौर में वकील थी और सिविल जज की तैयारी कर रही थी। रक्षाबंधन पर घर जाने के दौरान अचानक वह ट्रेन से लापता हो गई। जिसके बाद बीते 8 दिन से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने उसकी खोजबीन के लिए 6 टीमें गठित कर दी है। कल पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर छानबीन की थी लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
अब तक क्या हुआ?
28 साल की अर्चना तिवारी नर्मदा एक्सप्रेस के बी-3 कोच की बर्थ नंबर 3 पर सवार हुई थी। 7 अगस्त को कटनी पहुंचने पर उनका बैग और राखी तो मिली, लेकिन अर्चना का कोई सुराग नहीं लगा। अर्चना की आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के पास मिली थी, लेकिन ट्रेन के सीसीटीवी फुटेज ब्लर होने के कारण जांच में मुश्किल आ रही है। उसका बैग उमरिया में बर्थ पर मिला था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि उसे बैंगलोर जाने वाली ट्रेन में किसी युवक के साथ चढ़ते हुए देखा था। वहीं कटनी यूथ कांग्रेस ने अर्चना की जानकारी देने वाले के लिए 51 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें