इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही 27 वर्षीय वकील अर्चना तिवारी बीते 4 दिनों से लापता है। उसके मोबाइल की लास्ट लोकेशन नर्मदापुरम जिले के नर्मदा ब्रिज पर मिली है। संदेह के आधार पर होमगार्ड जवान और एसडीआरएफ की टीम नर्मदा नदी में सर्चिंग की। लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल सकी। इस बीच एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें वह इंदौर में आखिरी बार बैग लेकर जाते हुए दिखाई दी थी। 

‘स्मार्ट मीटर से भारत में धमाके कर सकता है पाकिस्तान’, BJP MLA बोले- अगर ऐसा हुआ तो…, साइबर अटैक का मंडरा रहा खतरा

होमगार्ड के प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी ने बताया कि युवती कटनी के मंगल नगर की रहने वाली है। युवती नर्मदा रेलवे ब्रिज से गायब है। उसका बैग उमरिया में मिला है। वह नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी अपने घर रक्षाबंधन मनाने जा रही थी। दोस्तों के मुताबिक बुधनी से नर्मदा ब्रिज के बीच अर्चना ट्रेन से किसी काम से उतरी थी। तभी से गायब है। उसके पिता बाबू प्रकाश तिवारी ने आसपास के थानों में इसकी सूचना दे दी है। 

महापौर के मौसेरे भाई पर हमला: पान की दुकान में सौंफ नहीं देने पर चाकू से किया वार, घटना CCTV कैमरे में कैद

दरअसल, इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस के B-3 की बर्थ नंबर 3 पर युवती अर्चना तिवारी सफर कर रही थी। उसने गुरुवार को रात 10:16 मिनट पर मां से आखिरी बार बात की थी। जिसके बाद उसका नंबर स्विच ऑफ हो गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H