रायपुर। राजधानी के बूढ़ा तालाब स्थित गुरु गोविंद सिंह आउटडोर स्टेडियम में रविवार को राज्य स्तरीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 15 जिले के 150 तीरंदाज, 50 कोच और मैनेजर भाग लिये.
इस प्रतियोगिता में विजय तीरंदाज आगामी सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता अमरावती महाराष्ट्र में भाग लेंगे. इसकी खासियत यह रही कि सिख समाज के प्रमुख लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. सिख समाज की महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये.
प्रमुख रूप से सरदार बलदेव सिंह, सरदार रघबीर सिंह, सरदार दिलीप सिंह खालसा प्रमुख रूप से मनमोहन सिंह सैलानी उपस्थित थे. बहन जसवीर कौर सैलानी गुरु गोविंद सिंह जी के ऊपर कविता का आकार सबका मन मोह लिया.
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खेल एवं युवा कल्याण की संचालक श्वेता सिन्हा ने विजयी तीरंदाज को अपने हाथों से पुरस्कार दिया. उन्होंने बताया कि आगामी समय में अति शीघ्र रायपुर और बिलासपुर में तीरंदाजी अकादमी प्रारंभ होने जा रही है. जल्द ही राज्य स्तरीय सिलेक्शन ट्रायल अकादमी में रखने के लिए किया जाएगा. उसमें अच्छे कोच अच्छे इक्यूपमेंट नेशनल लेवल का ग्राउंड हेल्दी भोजन सभी सुविधाओं से युक्त अकादमी को प्रारंभ करने की बात कही.
इस अवसर पर साईं विभाग छत्तीसगढ़ हेड गीता उपस्थित थी. साथ में सिख समाज के प्रमुख लोग भी उपस्थित थे. सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और सिख समाज में आने वाले समय में सभी प्रकार का सहयोग देने की बात कही.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनमोहन अग्रवाल ने दिया. स्वागत भाषण संचालन संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने रखी. इस अवसर पर मोहन साहू, टीटी बहरा, शिव भोई, मोनू साहू ऐसे अनेक कोच पदाधिकारी उपस्थित थे.