रायपुर. राजधानी में वास्तुविदों का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स छत्तीसगढ़ चैप्टर की मेजबानी में होने वाले अधिवेशन में देशभर से विख्यात वास्तुविद जुटेंगे. 6-7 जनवरी को आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा. इसमें देशभर से 500 वास्तुविद और छत्तीसगढ़ से 650 वास्तुविद, सिविल इंजीनियर एवं इंटीरियर डिजाइनर शामिल होंगे. अधिवेशन का उद्घाटन 6 जनवरी की सुबह आईआईए (IIA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकारिणी की उपस्थिति में होगा.

आर्किटेक्ट सिद्धांत शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 6 जनवरी को नीदरलैंड से वास्तुविद अलास्का और मुंबई के वास्तुविद अनिकेत भागवत का प्रेजेंटेशन तकनीकी सत्र में होगा. दूसरे तकनीकी सत्र में अहमदाबाद के वास्तुविद गुरजीत सिंह मथारू, पुणे के वास्तुविद प्रसन्न मोरे और त्रिवेंद्रम के वास्तुविद विनु डेनियल व्याख्यान के साथ प्रेजेंटेशन देंगे.

दूसरे दिन 7 जनवरी को प्रथम सत्र में जाने माने वास्तुविद मुंबई के पास परोड़ा, दिल्ली के मनीष गुलाटी, बैंगलुरु के इंजीनियर मंजुनाथ अपने विचार रखेंगे. दूसरे सत्र में कोलकाता के अबिन चौधरी और मुंबई की वृंदा सौम्या का व्याख्यान होगा. अधिवेशन में एनआईटी, एमिटी, आईटीएम और छत्तीसगढ़ के विभिन्न कॉलेज के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे.