KKK 13 के सेट से जुड़ी हर खबर पर फैंस की पैनी निगाह रहती है। खबर यह थी कि Archna Goutam और Shiv Thakre की जोड़ी टूटने वाली है और यह बात अब सच साबित हो गई जब सेट से दोनों के झगड़ा होने की खबर सामने आई थी। इस पर अब Archna ने जबरदस्त रिएक्शन दिया है, जिसके बाद फैंस काफी दुखी हैं.

Archna Goutam और Shiv Thakre की केमेस्ट्री लोगों के लिए मनोरंजन का बड़ा पैकेज हुआ करती थी। फैंस को Big Boss House के बाद कुछ ऐसा ही मसाला KKK 13 के सेट में भी देखने की इच्छा थी लेकिन इस बीच यह बात सामने आई कि दोनों का जबरदस्त झगड़ा हो गया है और दोनों एक दूसरे से बात तक नहीं कर रहे हैं। इस बीच एक इंटरव्यू में Archna Goutam ने कहा कि Shiv Thakre ने सभी के सामने उनकी बेइज्जती की और जब Shiv से उनकी लड़ाई हुई तो शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उनकी लड़ाई सुलझाई। रोहित ने Shiv और उन्हें पैच-अप करने के लिए कहा। Archna ने बताया कि रोहित के मुताबिक सेट पर जो हमारा बॉन्ड है, एक तरह से लड़ाई उसी का हिस्सा है, इन सबके बावजूद Archna ने इस दौरान shiv के स्टंट्स की तारीफ भी की।

ऑन एयर होने का फैंस को है इंतजार

दर्शकों को खतरों के खिलाड़ी ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार है। लोग चाहते हैं कि वह अपने कंटेंट को स्टंट करते हुए जल्दी देखें। साउथ अफ्रीका में इसके लिए जोर-शोर से शूटिंग चल रही है। इस बीच यह भी खबर आई थी की अब्दु रोजिक भी खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा बन गए हैं। इसकी जानकारी खुद अब्दु रोजिक ने रोहित शेट्टी के साथ फोटोज शेयर करते हुए दी थी।