बिलासपुर। सुन रहे हैं मंत्री अमर अग्रवाल जी चीफ जस्टिस ने शहर को लेकर क्या कहा है. अगर नहीं सुने हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम को ही पढ़ लीजिए.  चीफ जस्टिस ने कहा है कि शहर की हालत बेहद खराब है और मैं वहां जाना नहीं चाहता.  क्या अब भी आपको बताना पड़ेगा कि बिलासपुर शहर की इस दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है, जनता ने तो आपको विकास के लिए चुना था.  मुख्यमंत्री ने आपको शहरों का विकास करने वाला मंत्री यानी कि नगरीय निकाय मंत्री बना दिया.  लेकिन यह क्या शहर का विकास तो नहीं हुआ, अलबत्ता शहर नरक बन गया है.

ये कहा है चीफ जस्टिस ने

चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन बोदरी स्थित हाईकोर्ट कॉलोनी में रहते हैं. शहर की बदहाल हालत को देखकर आखिरकार उन्हें कहना पड़ा कि शहर की हालत इतनी खराब है कि मै वहां जाना नहीं चाहता, एक-दो मौके पर जरूरी कार्यवश शहर में जाना हुआ है.

शायद आपको यहां के मेन रोड, यहां कि गलियों की हालत नहीं दिखाई देती होगी, दिखाई भी कैसे देगी,  कार से गुजर जाते हैं. यहां की सड़क कैसी है इसका अंदाजा आपको नहीं होगा, अपनी लक्जरी कार में बैठकर आपको शायद किसी झूले का एहसास होता हो लेकिन आम जनता यहां से कैसे गुजरती है, जरा एक बार उनसे पूछ तो लीजिए.  शहर में कभी दोपहिया वाहन चला कर तो देखिए.

चीफ जस्टिस की बातों को अगर गंभीरता से लेते हैं, तो उनकी बातों पर गौर कीजिएगा.  शहर को इतना स्वच्छ और सुंदर बना दीजिए कि जस्टिस साहब ये कहें वाह मंत्री जी मैं शहर में बार-बार आना चाहता हूं.