मनीष कुमार, बुरहानपुर।  बुरहानपुर से होकर गुजरने वाले अंकलेश्वर और गुजरात राज्य को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे के लोनी ग्राम में विपक्षी दल कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया है। गड्ढों से होकर सफर करने वाले यात्रियों को रोक-रोक कर उन्हें झंडू बाम दी गई और कहा गया कि अगर आपके हाथ, पैरों और सिर में इन गड्ढों के कारण दर्द हो तो इस झंडू बाम को लगा लेना।

कांग्रेस के झंडू बाम आंदोलन से यात्री भी हैरत में पड़ गए, क्योंकि रास्ते की हालत इतनी गंभीर हो चुकी है कि आप इस रास्ते की तुलना किसी गांव की सड़कों से भी नहीं कर सकते, क्योंकि गांव की सड़कें भी इस नेशनल हाईवे की सड़कों से काफी अच्छी होती हैं। कांग्रेस के इस आंदोलन से लोगों को उम्मीद है कि शायद कुछ हद तक इन नेशनल हाईवे के गड्ढों को भरा जा सके।

लूट का खुलासाः फरियादी ट्रेडर्स के दोस्त ने ही करवाई थी साढ़े 5 लाख की लूट, गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक की मां पुलिस विभाग में पदस्थ

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने बीजेपी सांसद और बीजेपी की विधायक अर्चना चिटनीस को गूंगी, बहरी और अंधी बताया है। रघुवंशी ने कहा कि सांसद और विधायक सिर्फ फोटो खिंचवाने के काम करते हैं और जनता को गुमराह करते हैं। बुरहानपुर जिला सिर्फ गड्ढों से परेशान है। गंगा-जमुना संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों से जाना जाने वाला यह शहर आज गड्ढों के शहर बुरहानपुर से जाना जा रहा है। सांसद और विधायक सिर्फ घोषणाएं करते हैं।

डेंगू का कहर: 4 साल के बच्चे सहित तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव, 143 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

ग्रामीण हेमंत पाटिल ने कहा कि, “सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, यह जानने के लिए हमने झंडू बाम आंदोलन किया है ताकि राहगीर, बच्चे, बुजुर्ग उस रास्ते से गुजरते हैं, उन्हें जो इन गड्ढों के कारण दर्द हो रहा है, इस झंडू बाम के कारण उनका दर्द थोड़ा कम हो और शासन-प्रशासन को शर्म आए और इन गड्ढों को भरे और सड़क का काम करवाए।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m