महिलाओं-लड़कियों को लग्जरी बैग कैरी करना काफी पसंद होता है. कई कंपनियों के बैग तो लाखों रुपए में आते हैं. इन बैग्स को कैरी करने से आपका लुक भी बेहद क्लासी हो जाता है.

आजकल के समय में हर महिला, लड़की खुद को स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. नए-नए कपड़े ट्राई करने के अलावा महिलाएं अलग-अलग तरह के बैग्स कैरी करना भी बेहद पसंद करती है. आउटफिट के हिसाब से बैग्स के डिजाइन को भी पसंद किया जाता है.

ऐसे में अगर आपको भी लग्जरी बैग रखने का शौक है. लेकिन इनके खराब होने के डर से आप इन बैग्स को कैरी करने से डरती हैं. तो आज हम आपको लग्जरी बैग को संभालने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं. इन टिप्स की मदद से आप अपने लग्जरी बैग को सालों-साल इस्तेमाल कर पाएंगी.

अलमारी में रखें बैग

अगर आप के पास भी लग्जरी बैग हैं तो इनको ऐसे ही अलमारी में रखने से बचना चाहिए. अलमारी में बैग्स को रखने के दौरान इनको बटर पेपर और बबल रेप से लपेट दें. इस तरह से रखने से बैग की शेप खराब नहीं होती है. लग्जरी बैग को प्लास्टिक के बैग के साथ नहीं रखना चाहिए. बैग रखने के लिए डस्ट बैग का इस्तेमाल करना चाहिए.

बैग्स की सफाई बेहद जरूरी

बैग चाहे लग्जरी हो या आम, हर बैग की सफाई करना बेहद जरूरी होता है. लेकिन मंहगे बैग को वाशिंग मशीन में साफ नहीं करना चाहिए. लग्जरी बैग को साफ करने के लिए आप कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही बैग की सफाई के दौरान केमिकल स्प्रे इस्तेमाल से बचना चाहिए.

धूप में बैग को न रखें

अगर आप अपने बैग का इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, तो इसे ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां पर बिल्कुल भी धूप न आए. क्योंकि बैग्स पर ज्यादा तेज धूप पड़ने से इसका रंग फीका या फेड हो सकता है.

नुकीली चीजों को बैग से रखें दूर

अगर आप भी अपने लग्जरी बैग को सालों-साल इस्तेमाल करना चाहती हैं. तो बैग को नुकीली चीजों से दूर रखना चाहिए. अगर कभी आपको बैग में कोई नुकीली चीज रखनी पड़े तो उसको अलग पाउच में रखें.

ओवरलोड न करें बैग

आपका बैग लग्जरी हो या न हो, लेकिन बैग को कभी भी ओवरलोड नहीं करना चाहिए. क्योंकि क्षमता से अधिक बैग रखने से यह डैमेज हो सकता है.