नई दिल्ली। कई लोग अपनी आखों के काले घेरें से परेशान रहते हैं. यह आपकी सुंदरता में कमी कर देते हैं. आज कल के लोगों के बिजी शेड्यूल और बिगड़ी हुई दिनचर्या के कारण भी लोगों को इस समस्या का बेहद सामना करना पड़ता है. लोग इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. लेकिन उसके बाद भी डार्क सर्कल्स ठीक होने का नाम नहीं लेता हैं. आज हम आपको डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के कुछ घरेलु उपाय बताते हैं.

  1. सबसे पहला और सबसे बड़ा कारण आपकी नींद का पूरा ना होना है. जिसके कारण आपकी आंखों पर थकान आने लगती है. जिससे पलकों में सूजन और आंखों के नीचे गड्ढे बढ़ जाते हैं. इससे छुटाकारा पाने के लिए रोजाना रिलैक्स करने वाली एक्सरसाइज करें. इसके लिए डीप ब्रीदिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. दूसरा कारण आपका मेकअप हो सकता है, शायद आपका मेकअप आपको सूट नहीं कर रहा हैं. यह डार्क सर्कल का कारण बन सकता है. क्योंकि, मस्कारा या आई मेकअप में मौजूद केमिकल आंखों के पानी में जा सकते हैं. इससे बचने के लिए आप करीब दो-तीन हफ्तों तक आई मेकअप करना छोड़ दें और डॉक्टर की सलाह पर दिन में तीन बार antihistamine आईड्रॉप का इस्तेमाल करें. अगर राहत नहीं मिलती है, तो डॉक्टर को दिखाएं.

3. तीसरा आपका जेनेटिक कारण हो सकता है. जिसके कारण आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ सकते हैं. क्योंकि, आनुवांशिक रूप से आपकी त्वचा में हाइपरपिग्मेंटेशन होता है, जिसके कारण आंखों के नीचे की त्वचा डार्क होने लगती है. इससे बचने के लिए रात में आई मॉश्चराजिंग क्रीम, कंसीलर आदि का इस्तेमाल करें.