आज के समय में जब हमारे पास समय की कमी है, बाजार में रोज ऐसे नए-नए product आ रहे हैं, जो हमारे समय बचाने का काम करते हैं औए ऐसा ही एक product है ड्राई शैंपू. जैसा कि आपको नाम से समझ आ रहा होगा, ड्राई शैंपू का मतलब है ऐसा शैंपू, जो लिक्विड फॉर्म में न होकर ड्राई हो.
ड्राई शैंपू स्प्रे की तरह होता है, जिसे लगाकर बालों को चिपचिपाहट से छुटकारा मिल जाता है. ट्रैवल फ्रेंडली होने के साथ ड्राई शैंपू समय की बचत करता है. इसके इस्तेमाल के लिए पानी की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए ये लोगों के बीच पॉपुलर होता जा रहा है. लेकिन ड्राई शैंपू के फायदे से ज्यादा इसके नुकसान आपको परेशान कर सकते हैं. तो अगर आप भी बहुत ज्यादा ड्राई शैंपू का use करते हैं तो अभी से रोक लगा लें वार्ना आपके बालों को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है.
बाल झड़ने की समस्या
ड्राई शैंपू में मौजूद केमिकल्स नैचुरल सीबम को एब्सॉर्ब कर लेते हैं. इसके कारण स्कैल्प में रेडनेस की समस्या हो सकती है. ड्राई शैंपू में बहुत से हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जिनके कारण बाल झड़ने की समस्या भी बढ़ सकती है.
स्कैल्प में पिंंपल्स होना
ड्राई शैंपू के इस्तेमाल से पोर्स बंद हो जाते हैं. पोर्स बंद हो जाने के कारण स्कैल्प में पिंंपल्स हो सकते हैं. ड्राई शैंपू के नुकसान से बचने के लिए आपको ड्राई शैंपू के इस्तेमाल के बाद बालों की सफाई शैंपू और पानी से भी करनी चाहिए.
डैंड्रफ की समस्या
ड्राई शैंपू के पार्टिकल्स बालों में रह जाते हैं जिसके कारण बालों में डैंड्रफ की समस्या हो सकती है. ड्राई शैंपू के इस्तेमाल से बालों में रूखापन नजर आ सकता है. ड्राई शैंपू के कारण स्कैल्प में इन्फेक्शन भी हो सकता है.
गंदा होता है स्कैल्प
ड्राई शैंपू के अंश बालों में ही चिपककर रह जाते हैं. इसके इस्तेमाल से आपका स्कैल्प गंदा रहेगा और खुजली की समस्या हो सकती है. ड्राई शैंपू को लगाने के कुछ घंटे बाद या अगले दिन आपको बालों के ऊपर डैंड्रफ या पाउडर जैसी परत नजर आए सकती है, जो शैंपू के अवशेष के रूप में आपके बालों की समस्या का कारण बन सकती है.
स्कैल्प में खुजली
बालों में बाउंस दिखाने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है पर हर चीज के फायदे हैं, तो नुकसान भी हैं. ड्राई शैंपू लगाने के बाद पाउडर फॉर्म में बदल जाता है, जिसके कारण स्कैल्प में खुजली और जलन की समस्या हो सकती है.