रायपुर। आपने भी लोगों के घर, ऑफिस, होटल, मॉल में एरिका पाम का पौधा जरूर नोटिस किया होगा. नासा की रिसर्च में एरिका पाम को 10 सबसे बेस्ट हवा साफ करने वाले पौधे की लिस्ट में जगह दी गई है.
एरिका पाम घर की हवा से जहरीले-विषैले तत्व जैसे फार्मेल्डीहाइड, ज़ाईलीन, टोल्युईन, एसीटोन, कार्बन डाईआक्साइड गैस सोखता है और शुद्ध ऑक्सीजन देता है, जो कि शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. एरिका पाम एक खूबसूरत पौधा है जोकि ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होता है, एरिका पाम लगाने से कई फायदे भी हैं. यह आसानी से लग जाता है और कोई खास केयर की जरूरत भी नहीं होती.
एरिका पाम लगाने के फायदे
एरिका पाम एक भाग्यशाली पौधा होता है. वास्तु के अनुसार, एरिका पाम का पौधा लगाने से घर का माहौल अच्छा होता है, व सुख-शांति, समृद्धि आती है. एरिका पाम से दिमागी उलझन, नकारात्मकता दूर होती है व कार्यक्षमता बढ़ती है. एरिका पाम को घर में पूर्व, दक्षिण-पूर्व, उत्तर दिशा में रखने से लाभ होता है. एरेका पाम का पौधा अपने आस-पास रखने से डिप्रेशन, उलझन, बेचैनी, थकावट कम महसूस होती है. इस तरह एरेका पाम आपकी पाजि़टिविटी और कार्यक्षमता बढ़ाने का काम करता है.
एरिका पाम कैसे लगाएं
एरिका पाम लगाने के लिए साधारण मिट्टी, बलुई मिट्टी सही होती है. एरेका पाम को गमले में लगाना है तो बड़े साइज़ का गमला लें, क्योंकि यह 1-2 साल में फैलकर बड़ा हो जाता है. एरिका पाम के बीज बोकर भी नया पौधा तैयार कर सकते हैं, नर्सरी आदि में बीज से नया पौधा तैयार किया जाता है. बीज लाकर 24 घंटे पानी में भीगने दें. इसके बाद जमीन में 1 इंच गहराई में बीज बो दीजिए.