मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले में शेयर ट्रेडिंग में निवेश करवाकर रकम दोगुनी करने का लालच देकर 77 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। सुपेला पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी समेत अन्य की तलाश जारी है।

ऐरिना कॉप्टिल कंपनी के नाम पर ठगी

धमतरी निवासी 38 वर्षीय प्रिंस चंद्राकर ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 अक्टूबर 2025 से 4 नवंबर 2025 के बीच स्मृति नगर, सुपेला स्थित ऐरिना कॉप्टिल कंपनी के संचालक योगेश साहू, मैनेजर मेघा साहू, कलेक्शन एजेंट व अकाउंटेंट गौरव सोना, डेटा एंट्री ऑपरेटर जयंत कुमार और स्टाफ अरुण सरकार ने उन्हें बड़े मुनाफे का झांसा दिया।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने कंपनी में निवेश करने पर प्रतिमाह 10 प्रतिशत मुनाफा और कुछ ही समय में पूंजी दोगुनी करने का दावा किया। इस भरोसे में आकर पीड़ित यतीन्द्र चंद्राकर ने कुल 77 लाख रुपये कंपनी में निवेश कर दिए। शिकायत के आधार पर सुपेला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने स्मृति नगर स्थित कंपनी दफ्तर से आरोपी जयंत कुमार और अरुण सरकार को गिरफ्तार कर लिया।

दफ्तर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त की, जिसमें शामिल हैं—

  • 19 सील मुहरें
  • CCTV कैमरे का DVR
  • कंपनी के 8 फोटो फ्रेम
  • 2 बैनर पोस्टर
  • 4 कंप्यूटर, 3 प्रिंटर
  • नोट गिनने की मशीन
  • दो मोबाइल फोन

इसे भी पढ़ें: शेयर ट्रेडिंग के नाम 35 लाख की ठगी: 10–15% मुनाफे का लालच देकर हड़पी रकम, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी योगेश साहू, मेघा साहू, गौरव सोना, जयंत कुमार और अरुण सरकार के खिलाफ धारा 111(4) के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल मुख्य आरोपी योगेश साहू, मेघा साहू और गौरव सोना फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस मामले को निवेश धोखाधड़ी की गंभीर श्रेणी में रखते हुए आगे की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H