शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट पर यात्री और स्पाइस जेट के कर्मचारी के बीच बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिनों तक लगातार एयरपोर्ट पहुंचे यात्री वापस लौट गए। वहीं अचानक फ्लाइट कैंसिल होने से किडनी मरीज का परिवार परेशान है।
यह वीडियो 18 और 19 मई का है। बताया जा रहा है कि एक मां अपनी बेटी की किडनी के डायलिसिस के लिए पहले 18 मई को खजुराहो से दिल्ली के लिए स्पाइस जेट की टिकट बुक की थी। जो शाम 6:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से रवाना होनी थी। यात्री भी समय से एयरपोर्ट पहुंच गए, लेकिन यात्रा से 15 मिनट पहले फ्लाइट कैंसिल हो जाने की सूचना दी गई और यात्रियों को 19 मई की टिकट स्पाइस जेट की तरफ से थमा दी गई। 19 मई को जब यात्री खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे तो एक बार फिर स्पाइस जेट के स्टाफ फ्लाइट टेक ऑफ न होने के कारण बनारस के लिए मूव ऑन की सूचना दी गई।
इसके बाद यात्री और स्पाइस जेट के स्टॉफ के बीच कहासुनी हो गई। किडनी मरीज का परिवार दिल्ली जाने के लिए व्यवस्था की रिक्वेस्ट करने लगा, जबलपुर से फ्लाइट करने की गुहार लगाई, लेकिन स्पाइस जेट के स्टाफ ने इनकार कर दिया। स्पाइस जेट की लापरवाही से किडनी के मरीज का दो दिनों तक डायलिसिस नहीं हो सका।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक