संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पड़ोसी ने खलिहान में रखी लाखों की दलहन और गेहूं की फसल में आग लगा दी। वहीं देखते ही देखते फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई। पीड़ित परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद 5 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है।
मामला उमरिया जिले के पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी चौकी क्षेत्र के ग्राम बड़वाही का है। जहां किसान शैलेन्द्र जैसवाल पिता बैजनाथ जैसवाल ने शिकायत दर्ज कर बताया कि 18 एकड़ में लगे गेहूं, चना और राहर की फसल उनके खलिहान में रखी हुई थी। इसी को लेकर देर रात गेहूं की गहाई का काम किया जा रहा था, तभी पड़ोस के रहने वाले आरोपी डेमन जायसवाल ने आपत्ति दर्ज की और कहा कि उनके घर भूसा उड़कर जा रहा है।
फिर किसान ने थ्रेशर मशीन बंद कर तिरपाल लगाकर गहाई का काम फिर शुरू किया। लेकिन थोड़ी देर बाद गहाई चालू देख डेमन जायसवाल सहित 5 लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया और टायर के टुकड़े में आग लगाकर खलिहान में रखी सूखी फसल में भी आग लगा दी। जिससे 13 लाख की फसल चल कर राख हो गई। मामले को लेकर 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक