रिएलीटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो में शामिल होने के लिए लगातार सेलेब्स को अप्रोच किया जा रहा है. जिसमें एक्ट्रेस और डिजिटल क्रिएटर अरिश्फा खान (Arishfa Khan) को नाम भी चर्चा में है. हाल ही में उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था, लेकिन अब खबर है कि एक्ट्रेस को छुट्टी मिल गई है. हाल ही में अब अरिश्फा खान (Arishfa Khan) ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द भरे एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है.

अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं एक्ट्रेस
बता दें कि अरिश्फा खान (Arishfa Khan) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम पर अस्पताल के बेड से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिख रही हैं. पोस्ट में कई फोटो को शेयर करते हुए अरिश्फा खान (Arishfa Khan) ने कैप्शन में लिखा- ‘ये हफ्ता काफी मुश्किल भरा रहा है. 8 इंजेक्शन, अनलिमिटेड बोतलें और मेडिसिन. आप सभी की दुआएं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. मैं अब घर आ चुकी हूं. पूरी तरह से ठीक नहीं हूं लेकिन ठीक होने की कोशिश कर रही हूं.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
अरिश्फा खान (Arishfa Khan) ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई सारी फोटोज शेयर किया था. जिसमें उनके हाथ में ड्रिप चढ़ी हुई दिखाई दे रही थी. उनका कहना है कि वो अपनी बीमारी से अब तंग आ चुकी हैं. उन्हें बार-बार इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं, जिससे वह परेशान हो चुकी हैं. उनके चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर देखी गई थी.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
किस बीमारी के कारण होना पड़ा अस्पताल में एडमिट
बता दें कि अरिश्फा खान (Arishfa Khan) को क्या हुआ है और किस कारण से वो अस्पताल में भर्ती थीं, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. एक्ट्रेस ने खुद पोस्ट में बताया था कि उनकी हेल्थ का ध्यान रखने के लिए उनकी मां चार रात तक जागती रही थीं. वो पूरे वक्त उनके साथ मौजूद रहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक