IPO Investment Tips: एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 20 मार्च को खुल गया. निवेशक इस इश्यू के लिए 25 मार्च तक बोली लगा सकेंगे. 28 मार्च को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे.

इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल ₹600 करोड़ जुटाना चाहती है. कंपनी 2,85,71,428 नए शेयर जारी करेगी. इस इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई शेयर नहीं बेचेंगे.

Also Read This: Share Market Update: निवेशक हुए मालामाल, शेयर बाजार में जोरदार उछाल, जानिए किस सेक्टर की चमकी किस्मत…

न्यूनतम और अधिकतम कितना निवेश किया जा सकता है? (IPO Investment Tips)

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस ने IPO का प्राइस बैंड ₹200-₹210 तय किया है. रिटेल निवेशक न्यूनतम 1 लॉट (70 शेयरों) के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹210 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,700 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट (910 शेयरों) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹1,91,100 का निवेश करना होगा.

इश्यू का 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित (IPO Investment Tips)

कंपनी ने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित किया है. इसके अलावा, 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों और शेष 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है.

Also Read This: Gold Price: सोने का भाव आसमान पर पहुंचा, जानें आज के लेटेस्ट रेट