हेमंत शर्मा, इंदौर। बाईपास रोड पर निर्माणाधीन अर्जुन बड़ौदा और बेस्ट प्राइस के सामने वाले ब्रिज का काम जनवरी महीने के अंत तक पूरा करने के निर्देश जल संसाधन मंत्री और सांवेर विधायक तुलसीराम सिलावट ने दिए हैं। मंत्री ने अर्जुन बड़ौदा ब्रिज पर पहुंचकर निर्माण कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और अधिकारियों को तय समय-सीमा में काम पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
मंत्री सिलावट ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाई जाए और जरूरत पड़ने पर 24 घंटे काम कराया जाए। श्रमिकों की संख्या बढ़ाने और गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता न करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज क्षेत्र के यातायात के लिए बेहद अहम है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने निर्माणाधीन ब्रिज के कारण लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए डायवर्सन मार्ग की तत्काल मरम्मत, पर्याप्त लाइट व्यवस्था और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि जब तक ब्रिज पूर्ण नहीं होता, तब तक आम जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद मंत्री सिलावट ने सांवेर क्षेत्र में बेस्ट प्राइस के सामने निर्माणाधीन ब्रिज की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस ब्रिज का काम भी हर हाल में जनवरी के अंत तक पूरा किया जाए। इस संबंध में मंत्री सिलावट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय अधिकारी श्रवण कुमार सिंह से मोबाइल पर चर्चा कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि दोनों ब्रिज तय समय-सीमा में पूरे हों।मंत्री ने कहा कि इन दोनों ब्रिज के पूरा होते ही क्षेत्र के लोगों, व्यापारियों और रोजाना आवागमन करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रशासन और निर्माण एजेंसी आपसी समन्वय से काम करें और किसी भी तरह की लापरवाही न हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


