बॉलीवुड एक्टर और कपूर खानदान के लाडले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने हाल ही में अपने अतीत को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात किया है. उन्होंने अपने सरनेम की वजह से काफी चीजें झेली भी हैं. माता-पिता के तलाक, फिर मां का निधन और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ ब्रेकअप के बाद भी उनके साथ खड़े रहने को लेकर एक्टर ने बात किया है.

अर्जून कपूर ने पिता की दूसरी शादी पर भी बात की

एक पॉडकास्ट में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने बताया कि जब वह 10 साल के थे, तो उन्होंने माता-पिता का तलाक झेला. पिता बोनी कपूर को बॉलीवुड की दिवगंत श्रीदेवी से प्यार हो गया था. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा, ‘मेरे पैरेंट्स का तलाक हो गया, जब मैं 10 साल का था. मुझे नहीं लग रहा था कि ये मुझे सेप करेगा. लेकिन असल जिंदगी में मैं इन सब से दो चार हो रहा था तो असर तो पड़ा. बहुत पड़ा. आज मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो बहुत सारी चीजें हैं…’ Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …

पैरेंट्स के तलाक के बाद पिता संग कैसा था अर्जुन का रिश्ता

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने पिता के साथ रिश्ते पर भी बात किया है. उन्होंने कहा, ‘उदाहरण के लिए मेरे पिता तब दो बड़ी फिल्मों में बिजी थे. वह एक प्रेम और दूसरी रूप की रानी चोरों का राजा बना रहे थे. वह काफी अंडर प्रेशर भी थे. तो हमारा रिलेशनशिप नॉर्मल नहीं था. वह आते स्कूल छोड़ते और लेने आते. ऐसा नहीं है कि उन्होंने कोशिश नहीं.’

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने श्रीदेवी के साथ पिता बोनी कपूर की शादी पर कहा कि, ‘मैं बहुत जल्दी जिम्मेदार सा महसूस करने लगा. जल्दी मिच्योर हो गया. क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि माता पिता के साथ मैं रिश्ता खो दूं. इसलिए मैंने चीजें समझने की कोशिश की. वह खुश थे इसलिए मुझे भी दिक्कत नहीं हुई. मैंने कम उम्र में ही काफी चीजें सीखें. ठीक है जो हो गया वो हो गया.’ Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …

मलाइका को लेकर क्या बोले

इसी इंटरव्यू में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने उस सवाल का जवाब भी दिया कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से ब्रेकअप के बाद वह क्यों उनके पिता के निधन पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा, ‘जब डैड, खुशी और जान्हवी कपूर के साथ हुआ तो भी मैं खुद को रोक नहीं पाया. मलाइका के पिता के बारे में भी सुनकर मैं खुद को रोक नहीं पाया. मैंने इमोशनल बॉन्ड बनाया है. मैं इस पर विश्वास करता हूं. वो मुझे बुलाएंगे मैं जाऊंगा. बुरा वक्त में साथ दूंगा. मैं किसी के साथ जुड़ जाता हूं तो जुड़ जाता हूं. हमेशा साथ देता हूं.’