स्पोर्ट्स डेस्क- सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का किसी भी टूर्नामेंट में सेलेक्शन होता है, या फिर वो कुछ भी करते हैं तो सुर्खियों में जरूर आ जाते हैं, क्योंकि वो सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं, और उनके हर एक मूवमेंट पर सबकी नजर रहती है, सचिन तेंदुलकर एक महान क्रिकेटर हैं, और अब अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट में ही अपना करियर बना रहे हैं, इसलिए उनके खेल पर भी सबकी नजर रहती है, एक बार तो खुद सचिन भी अपने बेटे को लेकर कह चुके हैं कि उन्हें क्रिकेट खेलने दें, अर्जुन की तुलना उनसे न करें। क्योंकि इससे अर्जुन पर दबाव आएगा।

अर्जुन तेंदुलकर इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं क्योंकि उनका सेलेक्शन बीसीसीआई की वनडे लीग के लिए मुंबई टीम में हुआ है, अर्जुन को मुंबई ने अपने 15 खिलाड़ियों में चुना है, ये टूर्नामेंट अंडर-23 एज ग्रुप के बीच खेला जाना है, टूर्नामेंट की शुरुआत 14 फरवरी से जयपुर में हो रही है।

मुंबई टीम के कोच ने अर्जुन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा है कि अर्जुन को उनके पिछले मैच में शानदार खेल का इनाम मिला है, कोच ने कहा अर्जुन के गेंदबाजी की ताकत यॉर्कर्स, स्लोअर, और बाउंसर उनकी ताकत है, और इसका फायदा हमें भी मिलेगा।