रायपुर- पचपेड़ी नाका में व्यापारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले आरक्षक मनोज सेन को एसपी आरिफ शेख ने बर्खास्त कर दिया है. एसपी ने अपने आदेश में कहा कि पुलिस बल के आर ट्रेड नाई मनोज सेन पुलिस सेवा की सामान्य शर्ते से बंधे हुए है. आर ट्रेड नाई मनोज सेन यह कदाचार स्पष्ट रूप से सेवा की शर्तों का उल्लंघन है, जो न केवल अनुशासनहीनता एवं लोकशांति को भंग करने एवं जनाकोश को निर्मित करने को प्रदर्शित करता है.

ऐसी प्रवृत्ति के कर्मचारी के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करना विभाग के हित में आवश्यक है, ताकि समाज में विभाग की छवि बरकरार रहने के साथ ही विभागीय व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे. इस तरह का आपराधिक कृत्य विभाग में पदस्थ अन्य कर्मियों के लिए नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इसलिए इस कृत्य के लिए मनोज सेन को सेवा से मुक्त किये जाने का दण्ड दिया जाता है.

आपको बता दें कि मंगलवार दोपहर को वाहन खरीदी के रुपयों के लेन-देन के विवाद पर आरक्षक मनोज सेन ने सांई मोटर्स के कार्यालय में जाकर अपने साढ़ू ( प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सेन, 4थीं वाहिनी, छसबल माना) की सर्विस रायफल से संचालक संजय अग्रवाल पर दो गोली चला दी. तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद न्यू राजेन्द्र नगर थाना में आर्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया.

आरोपी आरक्षक मनोज सेन रायपुर पुलिस लाइन में नाई के पद पर है. गोली मारने के बाद आरोपी आरक्षक एसपी आफिस जाकर एसएसपी के सामने सरेंडर किया है, जिसके बाद राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने आरोपी को इंसास समेत गिरफ्तार कर लिया है