यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही वो अपने बच्चे को जन्म देंगी. इस बात की जामकारी खुद यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्रम पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है. अपने पोस्ट में उन्होंने 3 फोटो शेयर किया है. दो फोटो में उनकी पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) नजर आ रही हैं. अरमान मलिक (Armaan Malik) जल्द ही 5वें बच्चे के पिता बनने वाले हैं.

सौतन कृतिका संग पायल ने शेयर की गुड न्यूज

बता दें कि अरमान मलिक (Armaan Malik) के इस पोस्ट में कृतिका मलिक (Kritika Malik) के साथ पायल मलिक (Payal Malik) भी नजर आ रही हैं. पोस्ट की गई पहली फोटो में कृतिका प्रेग्नेंसी किट दिखाती नजर आई, दूसरी में किट की फोटो है. वहीं तीसरे में पायल चियर करते हुए पोज कर रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अरमान ने कैप्शन लिखा- ‘घर में खुशियां आने वाली हैं.’

Read More – Amitabh Bachchan को लेकर Mukesh Khanna ने की टिप्पणी, कहा- इस उम्र में भी दाढ़ियां लगाते हैं …

पायल भी दिखी खुश

सामने आए फोटो में पायल मलिक (Payal Malik) काफी ज्यादा खुश दिख रही हैं. उनके चेहरे पर बड़ी मम्मी बनने की खुशी साफ झलक रही है. पायल ने तस्वीरों में पिंक कुर्ता पहन रखा है, वहीं कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने ब्लैक को-अर्ड सेट पहना हैं. हालांकि फैंस थोड़े कंफ्यूज भी हैं. क्योंकि इस पोस्ट में ये खुलासा नहीं किया गया है कि पायल और कृतिका में से कौन प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में कुछ लोग इसे प्रैंक भी मान रहे हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

पांचवीं बार पापा बनेंगे अरमान मलिक

बता दें कि अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दो पत्नियों के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं. वो एक फेमस यूट्यूब हैं. वो कृतिका मलिक (Kritika Malik) और पायल मलिक (Payal Malik) के साथ सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस’ में भी नजर आ चुके हैं. बता दें कि अरमान दोनों पत्नियों से चार बच्चों के पिता हैं. अब वो पांचवीं बार पापा बनेंगे.