यूट्यूबर अरमान मलिक इन दिनों ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नियों की फोटो शेयर की जिसके बाद सोशल मीडिया में उन्हें तरह तरह के कमेंट्स का सामना करना पढ़ रहा है. बात दरअसल यह है कि अरमान मलिक ने अपनी दोनों पत्नियों की प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया में शेयर की. साथ ही बेबी बंप प्लांट करते हुए फोटो भी शेयर की है.

आपको बता दें, 4 दिसंबर 2022 को अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दोनों पत्नियों कृतिका मलिक और पायल मलिक व अपने बेटे चिरायु मलिक के साथ तस्वीरों की एक सीरीज साझा की थी. दोनों ही पत्नियां प्रेग्नेंट हैं. तस्वीरों में उनकी दोनों पत्नियां मैचिंग को-ऑर्ड सेट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं. दूसरी ओर, अरमान स्वेटशर्ट पहने नजर आए वहीं, उनके बेटे चिरायु भी साथ में इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ”मेरा परिवार.”

बस इसके बाद से ही लोगों ने इस फोटो पर कमेंट करना शुरू कर दिया कई लोग इसे प्री प्लान पैसे कमाने का जरिया बता रहे हैं तो कुछ लोग जनसंख्या वृद्धि करने का श्रेय भी इस परिवार को दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन तीनों की खुशी में शामिल होकर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

2011 में पायल से की थी शादी

अरमान दूसरी शादी करने के बाद से ही काफी ट्रोलिंग का शिकार हुए उन्होंने पहले साल 2011 में पायल के साथ शादी रचाई थी. कपल का एक बेटा चिरायु है. इसके बाद, अरमान ने साल 2018 में अपनी पत्नी पायल की दोस्त कृतिका से शादी कर ली थी. कृतिका और अरमान की शादी यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल की मर्जी से ही हुई थी. तब से इन तीनों का परिवार एक साथ रह रहा है.

ताजातरीन खबरें –

इसे भी पढ़ें –