बागेश्वर में ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ पर सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों और सैनिकों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं दी. यह दिवस उन वीर सैनिकों, नौसैनिकों और वायु योद्धाओं के असाधारण साहस, अनुशासन और राष्ट्र-सेवा की भावना को सम्मान देने का अवसर है, जो हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं. राष्ट्र की रक्षा-शक्ति के इन अडिग प्रहरियों पर पूरे उत्तराखण्ड को गर्व है, जिनके समर्पण और बलिदान से देश सुरक्षित और सशक्त बना हुआ है.

इस दौरान सीएम धामी का बागेश्वर से कपकोट की ओर जाते हुए मार्ग में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय जनता ने आत्मीयतापूर्ण स्वागत किया. सीएम ने इस स्वागत के लिए अभारी जताते हुए कहा कि असीम प्रेम, स्नेह और स्नेहिल आशीर्वाद से हृदय अभिभूत हो गया.

इसे भी पढ़ें : 18वें अमर शहीद मेले का शुभारंभ, CM धामी ने वीरों को दी श्रद्धांजलि

जनता के साथ यह गहरा जुड़ाव, यह अपनापन और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है, जो हमें निरंतर प्रदेश के विकास और जनसेवा के प्रयासों को तेज़ी से आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है.