
प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. धान खरीदी नहीं होने से आक्रोशित किसानों का आंदोलन सातवें दिन समाप्त हो गया. बुधवार को आंदोलनकारी किसान और अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें आपसी सहमति बन गई. किसानों ने सरकार को अपनी मांगों को लेकर एक पत्र सौंपा है. उसके बाद धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है.
चक्काजाम होने की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. नेशनल हाइवे होने की वजह से यहां हर रोज हजारों गाड़ियों का आवाजाही था. किसानों की प्रदर्शन की वजह से मार्ग अवरूद्ध हो गया था. जाम खुलने से अब लोगों को काफी राहत मिलेगी.
गौरतलब है कि बारदाना कमी के चलते किसानों की धान खरीदी नहीं हुई. इसके विरोध में किसानों ने नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर मार्ग पर चक्काजाम किया था.
आंदोलनरत किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम को ज्ञापन देकर आन्दोलन को समाप्त करने की बात कही. तहसीलदार मनोज रावटे ने कहा कि ग्राम बिरकोना में 7 दिन से कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देकर चक्काजाम को समाप्त किया है.