कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो दिन पहले एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। लेकिन अब आशु उर्फ आशीष गुप्ता पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। आशीष गुप्ता पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

दरअसल, शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के शिवपुरी लिंक रोड पर नीलश्री होटल के सामने कार में बैठकर आशु उर्फ आशीष गुप्ता ने अवैध हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। जिसमे आशु की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने आंसू के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आशु ने बताया है कि जिस पिस्टल से उसने खुद को गोली मारी है, उसका लाइसेंस नहीं है। वह 4 साल से इस पिस्टल को अपने पास रखे हुए था।

निगम की वर्दी पर सियासत: रिमूवल कर्मचारियों को दी सेना से मिलती-जुलती वर्दी, कांग्रेस ने अपमान का लगाया आरोप, कमिश्नर ने कही ये बात

गौरतलब है कि करोड़ों की हुण्डी पचाने के मामले में आशु उर्फ आशीष गुप्ता के साथ ही उसके परिवार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। फिलहाल आशु गुप्ता जमानत पर है। लेकिन उसका पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। आशु गुप्ता ने अपने सुसाइड नोट में बताया है कि करीब ढाई करोड़ से ज्यादा का पैसा शहर के दो कारोबारियों ने उसका हड़प रखा है और उसके बार-बार मांगने के बावजूद यह लोग पैसा नहीं दे रहे हैं।

MP का नटवरलाल: फर्जी IB अफसर बनकर की करोड़ों की ठगी, कमिश्नर ऑफिस ले जाने के दौरान हुआ फरार

आशु ने सुसाइड नोट में लिखा कि पैसा नहीं देने की वजह से उसे लेनदारों का भुगतान करने में परेशानी आ रही है। इसी के चलते उसने रविवार को खुद को गोली मार ली थी। गोली उसके कंधे में लगी है और उसका इलाज चल रहा है। वही झांसी रोड थाना पुलिस ने आशु गुप्ता पर अवैध हथियार आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H