Patna News: पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हथियारों की अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि, दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस अंतर-जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

सिटी एसपी ने बताया कि, चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र से चार अभियुक्तों को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चौक थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए गिरोह के चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद हुआ है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे मोकामा से हथियार लाकर पटना और आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित हथियार तस्करी नेटवर्क था, जिसकी गतिविधियों पर काफी समय से पुलिस की नजर थी।

सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार तस्करों के नेटवर्क, सप्लाई चेन और संपर्कों की जांच की जा रही है। पुलिस टीम इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं? हथियार कहां-कहां भेजे जाते थे? पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से शहर में अवैध हथियारों की सप्लाई पर बड़ा असर पड़ेगा और अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- भोजपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार