रोहित कश्यप, मुंगेली- जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने सेना में भर्ती होने वाले पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए अनोखी पहल की है. पूरे 1 माह यानी 1 से 31 मई तक जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मुंगेली द्वारा स्थानीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सुबह 5 से 7 बजे तक थल सेना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इस दौरान अभ्यर्थियों को सेना भर्ती की संपूर्ण जानकारी एवं विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण की सुविधा के अलावा सेना भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों को फिजिकल एवं लिखित परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा. वही इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का थल सेना भर्ती हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र मुंगेली एवं www.joinidianarmy.nic.in में ऑनलाइन पंजीयन होना आवश्यक है.