दिल्ली। भारतीय सेना ने सुरक्षा कारणों से सभी सैनिकों और अधिकारियों से अपने मोबाइल फोन से 89 एप्स को तुरंत डिलीट करने को कहा है।

दरअसल, सेना ने सैन्य सूचनाओं को लीक होने से रोकने के लिए अपने कर्मियों को स्मार्टफोन से फेसबुक, टिक टॉक, ट्रू-कॉलर और इंस्टाग्राम सहित 89 ऐप्स हटाने के लिए कहा है। सेना के जवानों को इस बारे में निर्देश जारी कर कहा गया है कि वे फोन से डेली हंट न्यूज़ एप, टिंडर, काउच सर्फिंग जैसे डेटिंग ऐप्स और मशहूर गेम्स एप पब-जी को भी तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने हाल ही में 59 ऐप्स को प्रतिबंधित किया था, जिन्‍हें गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर ने भारत में हटा दिया है। भारत सरकार ने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयरइट और वीचैट सहित चीन से जुड़े रखने वाले 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाया है। सरकार ने कहाकि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इसलिए इन पर पाबंदी लगाई जा रही है।