दिल्ली. पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार का तख्तापलट होने की पूरी आशंका है. खबर है कि आधी रात को पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल बाजवा के आदेश पर 111 ब्रिगेड की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
खास बात ये है कि पाकिस्तान में 111 बिग्रेड का इस्तेमाल तख्तापलट के लिए होता है. इससे पहले सेना चीफ जनरल बाजवा ने पाकिस्तान के बड़े कारोबारियों के साथ गुप्त बैठक की थी. जिसके बाद माना जा रहा था कि सेना अब सरकार की कमान अपने हाथ में लेने के मूड में है.
पाकिस्तान के कराची में सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कारोबारियों के साथ एक बैठक की थी. उन्होंने कराची औऱ रावलपिंडी के सैन्य मुख्यालय में गुपचुप तरीके से कारोबारियों के साथ मीटिंग की.