पठानकोट, पंजाब। हिमाचल प्रदेश और पंजाब की सीमा पर पठानकोट के पास चक्की दरिया के पास पुल से एक आर्मी की गाड़ी नीचे नदी में गिर गई. गाड़ी में 3 जवान सवार थे, जिन्हें काफी चोट आई है. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल जवानों को गाड़ी से बाहर निकाला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक ही सेना की गाड़ी पुल से नीचे गिर गई, जिसमें जवान घायल हो गए और उनका खून बह रहा था. स्थानीय लोगों ने उन्हें पानी पिलाया. हादसे की सूचना लोगों ने पठानकोट में आर्मी स्टेशन को दी. आर्मी स्टेशन से सेना के जवान एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और तीनों घायल सैनिकों को प्राथमिक उपचार मौके पर ही देकर अपने साथ ले गए. सेना के जवानों ने नदी में गिरी गाड़ी को बाहर निकाला.

गुरदासपुर के कोहाली गांव की हैं Miss Universe हरनाज कौर संधू, सफलता पर मां की छलकी आंखें, भाई ने कहा- ‘छोटी सी बहन बड़ी हो गई’

 

अचानक नीचे गिर गई सेना की गाड़ी

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने पुल के पास अपनी गाड़ी खड़ी की थी कि तभी पीछे से आ रही एक सेना की गाड़ी अचानक पुल की रेलिंग तोड़ कर करीब 100 फीट नीचे नदी में जा गिरी. लोगों का कहना है कि हो सकता है कि ड्राइवर की आंख लग गई होगी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ होगा. फिलहाल हादसों के सही कारणों की जांच की जा रही है. मौके पर सेना की टीम के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है.