जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को कुलगाम ज़िले के गुड्डर इलाके में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सेना ने पाकिस्तानी के एक टॉप लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हुए हैं।
कब शुरू हुआ एनकाउंटर?
कुलगाम एनकाउंटर के बारे में सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस को खुफिया सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कुलगाम के गुडार जंगल में संयुक्त तलाश अभियान चलाया। पोस्ट में कहा गया कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को ललकारा। इसपर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
एक आतंकी लोकल तो दूसरा विदेशी
इसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई और एक आतंकवादी मारा गया, वहीं एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक स्थानीय था, जबकि दूसरा विदेशी आतंकवादी था, जिसका कोड नाम ‘रहमान भाई’ था।
2 जवानों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
अधिकारियों ने बताया कि एनकाउंटर में सेना के तीन जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इनमें से दो ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक