दिल्ली। भारतीय सेना के चीफ जनरल एमएम नरवणे कश्मीर घाटी में हालात का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान सेना प्रमुख ने पाकिस्तान को उसकी हरकतों के लिए जमकर लताड़ लगाई।
सेना प्रमुख ने कहा कि दुनिया कोरोना वायरस को हरा देने में लगी हुई है। भारत दुनिया की मदद कर रहा है और दवाइयां दुनियाभर को निर्यात कर रहा है जबकि पाकिस्तान इस मौके पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और आतंकवाद का एक्सपोर्ट करने में लगा हुआ है। सेना प्रमुख दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं।
सेना प्रमुख ने कश्मीर में विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा कर जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कश्मीर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी की। सेना प्रमुख ने पत्रकारों से कहा कि कश्मीर में विकास और तरक्की के नए युग की शुरुआत हुई है। घाटी में हर कीमत पर शांति व्यवस्था बनाए रखना सेना की जिम्मेदारी है। जिसमें सेना पूरी ईमानदारी से जुटी हुई है। सेना हर तरह की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।