Army Chief Upendra Dwivedi Attack On Pakistan: भारतीय वायुसेना चीफ अमरप्रीत सिंह के बाद अब आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी है। सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor), उरी और बालाकोट जैसे पहले के अभियानों से अलग था। इस ऑपरेशन में हमने दुश्नम (पाकिस्तान) के इलाके में और भी गहराई तक हमला किया। ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति शतरंज खेलने जैसी थी। शतरंज खेलने जैसा, हम उन्हें शह और मात दे रहे थे।
आईआईटी मद्रास में भारतीय सेना के अनुसंधान प्रकोष्ठ अग्निशोध के उद्घाटन में पहुंचे सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर की योजना और क्रियान्वयन के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ग्रे ज़ोन में हुआ, जो अप्रत्याशित था और पारंपरिक सैन्य मुठभेड़ से बस थोड़ा ही कम था।
उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने जो किया, वह शतरंज खेलना था। इसका मतलब है कि हमें नहीं पता था कि दुश्मन क्या कदम उठाने वाला है और हम क्या करने वाले हैं. यह एक ग्रे ज़ोन था। उन्होंने आगे कहा कि ग्रे ज़ोन का मतलब है कि हम पारंपरिक ऑपरेशन नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम कुछ ऐसा कर रहे हैं जो पारंपरिक ऑपरेशन से थोड़ा ही कम है।
उरी और बालाकोट से कैसे अलग था ऑपरेशन सिंदूर?
सेना प्रमुख ने कहा कि 25 अप्रैल तक उत्तरी कमान ने पहले ही 9 नियोजित लक्ष्यों में से 7 महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमले की तैयारी कर ली थी और कई आतंकवादियों को मार गिराया था। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर उरी और बालाकोट जैसे पहले के अभियानों से अलग था। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को हम पहली बार प्रधानमंत्री से मिले. ये बात मायने रखती है कि कैसे एक छोटा सा नाम ऑप सिंदूर पूरे देश को जोड़ता है। ये वो बात है जिसने पूरे देश को प्रेरित किया। यही वजह है कि पूरा देश कह रहा था कि तुम रुक क्यों गए? ये सवाल पूछा जा रहा था और इसका बखूबी जवाब भी मिला। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि तुम हारे या जीते, तो वो कहेगा कि मेरा आर्मी चीफ फील्ड मार्शल बन गया है। हम ही जीते होंगे, तभी तो वो फील्ड मार्शल बना है।
सरकार ने हमें पूरी छुट दी
जनरल द्विवेदी ने बताया कि इसकी योजना 23 अप्रैल को शुरू हुई, जब तीनों सेना प्रमुखों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात पर सहमति जताई कि निर्णायक कार्रवाई ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि यही वह समय था, जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि मुझे लगता है कि अब बहुत हो गया और तीनों सेना प्रमुखों का रुख बिल्कुल स्पष्ट था कि कुछ तो करना ही होगा। निश्चित रूप से सेना को पूरी छूट दी गई थी कि वे तय करें कि क्या करना है।
IAF चीफ ने क्या दावा किया था
दरअसल भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने 9 अगस्त को बेंगलुरु में एयर मार्शल कात्रे के वार्षिक व्याख्यान में दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 5 जेट गिरे (Pakistan five fighter jets shot down) थे। भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम S-400 से पाकिस्तान के सभी फाइटर जेट को मार गिया था। अमरप्रीत सिंह ने कहा कि हमें उस एडब्ल्यूसी हैंगर में कम से कम एक एडब्ल्यूसी तथा कुछ एफ-16 विमानों के होने का संकेत मिला है, जिनका वहां रखरखाव किया जा रहा है।
एपी सिंह ने कहा कि भारत के S-400 मिसाइल सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 5 पाकिस्तानी वायु सेना (PAF) के लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। इसके अलावा, एक एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग एंड कंट्रोल/इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस (AEW&C/ELINT) विमान को भी 300 किलोमीटर की दूरी से नष्ट किया गया। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि जेकबाबाद में खड़े कुछ F-16 विमानों और भोलारी एयर बेस पर एक AEW&C को विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर नष्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक