दिल्ली. कल फायरब्रांड मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बयान दिया कि घाटी के सेना कैंप पर हुए हमले में शहीद जवानों के धर्म को जिक्र करने पर सेना ने ओवैसी को आड़े हाथों लिया.
गौरतलब है कि ओवैसी ने कहा कि सेना के शहीद सात जवानों में से पांच मुसलमान थे. सेना ने ओवैसी के उसी बयान पर कड़ा जवाब देते हुए कहा कि हम अपने शहीदों को धर्म से जोड़कर नहीं देखते. सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जो लोग सेना के कामकाज के तौर तरीकों के बारे में नहीं जानते हैं वे ही इस तरह के वाहियात बयान देते हैं.
गौरतलब है कि हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ओवैसी ने सुंजवान की घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि उस घटना में पांच कश्मीरी मुसलमानों ने अपनी जान दी है लेकिन उसका कोई भी जिक्र नहीं करेगा. उनके इसी बयान के बाद सेना ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी को आड़े हाथों लेते हुए लताड़ लगाई है.