Indian Army Day 2025: किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं हैं. भारतीय सेना की बात करें तो यहां भी महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं. जानकारी के अनुसार, Indian Army में कुल 7,093 महिलाएं तैनात हैं. आज इंडियन आर्मी डे पर हम आपको बताते हैं क्यो मनाया जाता है इंडियन आर्मी दिवस. महिलाओं का सेना में भर्ती को लेकर पूरी डिटेल भी बताते हैं.
क्यों मनाया जाता है Indian Army Day ?
15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने भारतीय सेना के पहले भारतीय प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था. यह भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण पल था.साथ ही ये दिन भारतीय सेना में स्वदेशी नेतृत्व की शुरुआत का प्रतीक बना. ऐसे में इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए आर्मी डे मनाया जाता है.
भारतीय सेना में कब हुई महिलाओं की भर्ती की शुरुआत
महिलाओं के सेना में जाने की शुरुआत वर्ष 1992 में हुई थी. 1992 में पहली बार तीनों सेना में महिलाओं को शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारियों के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया गया. इसके बाद 2015 में महिलाओं को इंडियन एयरफोर्स में लड़ाकू इकाइयों में शामिल करने का फैसला किया गया. वहीं वर्ष 2021 में नेवी ने चार महिला अफसरों को युद्धपोतों पर तैनात करने की नई शुरुआत की थी.
भारतीय सेना में तैनात हैं 7,093 महिलाएं
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना में कुल 7,093 महिलाएं तैनात हैं. 17 मार्च 2023 को रक्षा राज्य मंत्री टीआर बालू की ओर से लोकसभा में दिए गए एक सवाल के जवाब में लिखित तौर पर यह डाटा बताया गया. भारतीय सेना में महिलाएं अन्य कैटेगरी के माध्यम से भी तैनात की जाती हैं. इनमें आर्मी मेडिकल कोर, आर्मी डेंटल कोर और मिलिटरी नर्सिंग सर्विस आदि शामिल हैं.
क्या सेना में महिलाओं की तैनाती पुरुषों से अलग होती है?
भारतीय सेना में महिलाओं की अहम भूमिका होती है. पुरुष और महिलाओं की तैनाती में लैंगिक आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. वहीं 2020 के सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले के बाद महिला जवानों को पुरुष समकक्षों के समान ही स्थायी कमिशन दिया जाने लगा. वहीं वर्ष 2021 में लाई गई पॉलिसी जेंडर न्यूट्रल करियर प्रोग्रेशन पॉलिसी के तहत महिलाओं को हथियारों/सेवाओं में समान अवसर उपलब्ध कराए गए हैं.
Indian Army में महिलाओं को मिलती है ये सुविधाएं
महिलाओं को पुरुषों के समान ही भत्ते और सुविधाएं मिलती है. साथ ही उन्हें मैटरनिटी लीव और चाइल्ड केयर लीव जैसी सुविधा भी दी जाती है. सेना में महिलाओं को आर्मी हॉस्पिटल में मेडिकल सुविधाएं, कैंटीन की सुविधा, कम ब्याज पर लोन, राशन, चिल्ड्रेन एजुकेशन अलाउंस, हॉस्टल सब्सिडी, स्थाई कमीशन, कमांड पोस्टिंग का अधिकार की सुविधा मिलती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें