महाराष्ट्र में चल रहा सियासी घमासान बढ़ते समय के साथ सुलझने के बजाय उलझता ही जा रहा है. इसी बीच शिवसेना के नेता संजय राउत का बागी हुए विधायकों के लिए बड़ा बयान समाने आया है. संजय राउत ने कहा, हमने बागियों को वापस आने का समय दिया था, लेकिन अब दिया गया समय निकल चुका है. हम हार नहीं मानने वाले हैं.

आगे संजय राउत ने कहा कि हम हार नहीं मानने वाले हैं. हम जीतकर रहेंगे. हमारी लड़ाई सड़क पर भी जारी रहेगी. हमने जो करना था, कर लिया, अब सड़क पर लड़ाई जीतेंगे. हम पूरी तरह से तैयार हैं. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

बागियों की नहीं थी जानकारी

महाराष्ट्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक, MLC चुनावों के बाद जब बागी विधायक गुजरात की तरफ बढ़ रहे थे, तब उनके साथ कोई भी सिक्योरिटी गार्ड या PA नहीं था. ऐसे में किसी को भी उनके मूवमेंट की जानकारी नही थी.

चिट्ठी का दिया जवाब

वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थक शिवसैनिकों ने शिंदे गुट की तरफ से आई चिट्ठी का जवाब दूसरी चिठ्ठी से दिया है. चिठ्ठी में लिखा है कि शिवसेना की वजह से आपकी जीत हुई है. शिंदे साहब, ‘अब आने वाले चुनावों में संभाजी नगर पश्चिम से शिवसेना ही जीतेगी वो भी आपके बिना.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक