Army helicopter crash: अमेरिका के अलबामा में एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, ये टेनेसी नेशनल गार्ड का UH-60 हेलिकॉप्टर था, जो रूटीन ट्रेनिंग पर था. हेलिकॉप्टर अलबामा-टेनेसी बॉर्डर के पास हाईवे 53 पर हंट्सविल शहर से करीब 10 मील की दूरी पर क्रैश हुआ है.

क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई, जिससे किसी को बचाया नहीं जा सका. हालांकि, हेलिकॉप्टर क्यों क्रैश हुआ, इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. हादसे को देखते हुए इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था रोक दी गई है. नेशनल गार्ड के अधिकारी ने कहा कि हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की भी जांच की जाएगी.

मैडिसन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि हेलीकॉप्टर यूएस आर्मी का ब्लैक हॉक था. हालांकि अब तक ये नहीं बताया गया है कि इस हेलीकॉप्टर पर कितने लोग सवार थे. इससे पहले बीते साल जुलाई में मेक्सिको के सिनालोआ में ब्लैक हॉक हादसाग्रस्त हुआ था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. उस समय हेलीकॉप्टर पर 15 लोग सवार थे.

देखें वीडियो –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक