जोधाणा. छुट्टी पर गांव आए सेना के एक जवान की नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना जोधाणा के एकां भाटियां गांव की है। जहां सेना के जवान गोपालसिंह की नहर में डूबने से मौत हो गई। गोपालसिंह भारतीय सेना का जवान था और वर्तमान में भरतीय सेना की 26 मैक बटालियन सिक्किम में तैनात था। वह छुट्टी में अपने गांव आया हुआ था और सोमवार को सुबह एकां भाटियां नहर के किनारे जाते समय उसका पैर फिसल गया और नहर में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस टीम पहुंची मौके पर
भारतीय सेना के जवान के नहर में गिरने की सूचना के बाद पुलिस थाना, फलोदी की टीम मौके पर पहुंची और सेना के जवान गोपालसिंह के शव को एकां भाटिया-गज्जा के पम्पिंग स्टेशन से बाहर निकाला। जवान का राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में पैर फिसल कर गिरने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

दिया गार्ड ऑफ ऑनर
गोपालसिंह 2013 में सेना में भर्ती हुआ था और तब से 26 मैक बटालियन सिक्किम में देश की सुरक्षा में तैनात था। गोपालसिंह के निधन के बाद 17 ग्रेनेडियर बटालियन पोकरण के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सेना के जवान गोपालसिंह की 2017 में शादी हुई थी और उसकी तीन साल की एक बेटी है। वे दो भाई है और दोनों सेना में तैनात है।

पिता भी थे सेना में
गोपालसिंह के पिता रामसिंह भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत हुए है और उनका भाई भी भारतीय सेना में तैनात है। सेना में तैनात गांव के जवान की मौत की की खबर से गांव में और आस-पास के गांवों के पूर्व भारतीय सैनिकों में शोक की लहर छा गई।