लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के अति सुरक्षित इलाके कैंट में सेना के दो जवान आपस में भिड़ गए जिसमें एक की मौत हो गई।
दरअसल, लखनऊ में भारतीय सेना के सेंट्रल कमांड का मुख्यालय है। यहां की सेंट्रल ऑफिसर्स मेस के चार्ज को लेकर गोरखा रेजीमेंट के दो सूबेदारों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें सूबेदार पेम्पा बहादुर शेरपा की मौत हो गई जबकि दूसरा सूबेदार रमेश कुमार राई गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज कमांड अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। इस सनसनीखेज घटना के बाद से सेना के अधिकारी चौकन्ने हैं। अब पुलिस व सेना के अधिकारी मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक दार्जिलिंग के पेम्पा बहादुर शेरपा गोरखा रेजीमेंट में जेसीओ थे। उनके साथ नेपाल निवासी रमेश कुमार राई भी रेजीमेंट में जेसीओ हैं। शुक्रवार को सेना की ऑफिसर्स मेस का चार्ज देने को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट भी हो गई। किसी तरह मामले को उस वक्त शांत कराया गया। इसके कुछ देर बाद पेम्पा शेरपा व रमेश राई खून से लपथप मिले। जिसके बाद इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पेम्पा को मृत घोषित कर दिया गया।