दिल्ली। सेना कश्मीर घाटी में आतंकियों के जान का काल बन गई है। पिछले चौबीस घंटे में सेना ने नौ आतंकियों को मार गिराया है।
कश्मीर में आंतकियों के खिलाफ सेना का आॅपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने आज मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को कश्मीर के पिंजोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इस आपरेशन में चार आतंकयों को ढेर कर दिया।
दरअसल, सुरक्षाबलों ने पिंजोरा इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। घिरने के बाद आतंकियों ने सेना पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। घंटों चली मुठभेड़ में जवानों ने 4 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। सेना का एनकाउंटर आपरेशन अभी भी जारी है। प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के चलते इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। सेना ने पिछले 24 घंटे में 9 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इन सभी आतंकियों को शोपियां में ही सेना ने मार गिराया है।